Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बुधवार को अयोध्या में लगभग 200 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा के दौरान सरयू नदी से जल भरकर राम जन्मभूमि ले जाया गया। महिला श्रद्धालु ने कहा कि यह बहुत पवित्र काम है, हमारे यहां भगवान राम पधार रहे हैं, इस वजह से हम यहां कलश यात्रा में शामिल हुए हैं। सरयू का जल लेकर हम राम जन्मभूमि जा रहे हैं।
बता दे कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले ‘राम लला’ के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6,000 से अधिक लोग शामिल होंगे।
कल से ही मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं, श्रद्धालुओ का कहना है कि “यह हमारे यहां इतना पवित्र कार्य है। हमारे यहां राम पधार रहे हैं। इस वजह से हम यहां शामिल हैं। सरयू का जल लेकर हम वहां राम जन्मभूमि जा रहे हैं। हम यहां करीब 25 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं और ये हमारे लिए ये आज बहुत खुशी की बात है जय श्रीराम।”