Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के लिए सात ध्वजदंड गुजरात के अहमदाबाद में तैयार किए गए हैं, अब इन्हें अयोध्या पहुंचाया जाएगा। ध्वजदंड बनाने का काम ‘श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स’ कंपनी को दिया गया था।
इनमें मंदिर के गर्भ गृह के ऊपर लगाया जाने वाला मुख्य ध्वजदंड भी शामिल है, हरेक की ऊंचाई करीब 20 फीट है, ध्वजदंडों को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे।
जिस ट्रक के ड्राइवर ध्वजदंडों को अयोध्या पहुंचाएंगे, वह खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। उसी दिन मुख्य ध्वजदंड का भी अभिषेक किया जाएगा।
श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स ने सात ध्वजदंडों के अलावा मंदिर में इस्तेमाल होने वाले पीतल के सामान भी बनाए हैं। श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक का कहना है कि “अभी डिस्पैच की तैयारियां चल रही हैं, अभी पैकिंग हो रहा है शुरू और वहां पर बाहर अपना टेलर भी आके खड़ा है, उसके ऊपर आज रात को हम लोग लोडिंग करेंगे। फिर कल सुबह इनका प्रस्थान है, तो कल सुबह सीएम आने वाले हैं।