Ayodhya: श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में बनाए होम स्टे

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जिले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने की वजह से सरकार ने अयोध्या में 600 घरों को होम स्टे में बदल दिया है।

आम तौर पर हर घर में में दो से पांच कमरे हैं, ये कमरे बाथरुम अटैच्ड हैं औऱ इनमें गीजर के साथ ही हर सुविधा मौजूद है, होम स्टे के मालिक विनय कुमार ने बताया “आने वाले दिनों में मेहमान भारी संख्या में आएंगे। वे कहां रहेंगे? यही कारण है कि मैंने अपनी छत की खाली जगह को पांच कमरों में बदल दिया है। इस मौके पर मैं पैसे भी कमा सकता हूं।”

इन होम स्टे का मकसद श्रद्धालुओं के लिए एक आरामदायक और सुविधाजनक होम स्टे उपलब्ध कराना है, एक दूसरे होम स्टे मालिक विवेक गुप्ता ने कहा कि “यह मेहमानों के लिए एक तरह की सेवा है। हम ग्राहकों के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार करते हैं और जितना संभव हो सकता है उतना करने की कोशिश करते हैं।”

अगस्त 2023 में अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) और प्रशासन की तरफ ने इस पहल की शुरुआत की है, एक आवेदन प्रक्रिया के जरिए, इन घर मालिकों को मान्यता दी गई है, ताकि वे आवश्यक मानकों को पूरा करते हुए, अपने घरों के भीतर या एक अलग जमीन परर पर्यटकों की मेजबानी के लिए होम स्टे तैयार करवा सकें।

इन होम स्टे में डबल बेड रूम की कीमत करीब 1,500 रुपये से 2,000 रुपये प्रति दिन के बीच रखी गई है। होम स्टे के मालिकों का कहना है कि “आने वाले वक्त में जैसे काफी पब्लिक आ रही है वे सब गेस्ट हमारे हैं तो आएंगे तो रुकेंगे कहां तो हम भी सोचे कि दो पैसा भी हो जाएगा और इसी तरह हम लोगों की मदद भी कर लेंगे, तो हमने ऊपर मेरी छत के ऊपर खाली था जगह तो उसमें बनवा दिए हैं मैंने पांच कमरे तो पांच कमरे होम स्टे में दे दिए हैें क्योंकि इस बहाने मदद भी हो जाएगी लोगों की और पैसा हमको भी मिल जाएगा।”

इसके साथ ही “मेरे घर के बिल्कुल बगल में एक छोटा सा जगह बचा हुआ था जो कि हम अयोध्या में हम पर्यटक लोगों को देखे कि हां इतना विकास हो रहा है राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है। इसको देखते हुए हमने छोटा सा एक प्रयास किया हुआ है बिजनेस को लेकर के, इसमें मैंने एक छोटा सा होम स्टे टाइप का पांच रूम का हमने दिया हुआ है औऱ उसमें ग्राहक क्या एक सेवा के तौर पर ही मैंने इसको शुरू किया हुआ है और सुविधाएं फाइव स्टार की तरीके से तो नहीं जितना मुझसे हो सकता हैं कस्टमर को हम अपने परिवार की तरीके से ही सर्व करते हैं सारी चीजें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *