Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंदिर शहर की यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अयोध्या पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ यहां सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे, उसके बाद वह राम लला के दर्शन किए और इसके बाद मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे और इस दौरान वहां के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।
अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।