Ayodhya: अयोध्या में 15 एकड़ जमीन पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस डिपो

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राम जन्मभूमि कार्यशाला में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की और घोषणा की कि आने वाले दिनों में अयोध्या में 15 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड बनाया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने ऐलान किया कि अयोध्या को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की भी योजना है जो अयोध्या में जल्द चलाई जाएंगी, 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के अयोध्या दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, दयाशंकर सिंह ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर समर्थकों की सुविधा के लिए चार हजार बसें चलाई जाएंगी।

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आएंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे परिवहन विभाग ने जो यहां नया डिपो बनाने जा रहे हैं, वो भी हवाई अड्डे की तरह सुविधाएं युक्त डिपो बनने जा रहा है और 15 एकड़ में बनेगा, जिसमें मॉल भी होगा, उसमें होटल भी होगा, एयरपोर्ट की तरह ही वीआईपी लाउंज होंगे और साफ शौचालय भी होंगे। सब कुछ एक ही छतरी के नीचे लोगों को मिलेगा।

इसके साथ ही कहा कि 100 इलेक्ट्रिक बसें जो है बहुत जल्द अयोध्या में आ रही हैं और भी बसें जो इलेक्ट्रिक हम लोग चाहेंगे कि प्रदूषण से मुक्त अयोध्या रहे क्योंकि देश-दुनिया के लोग यहां पर आएंगे। उनको स्वच्छता पूर्ण रहे इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं। लाखों लोग अब जो अयोध्या में आ रहे है उनको सही और सुगम तरीके से यहां पर पहुंचाएं और यहां से उनको वापस जाने की व्यवस्था करें क्योंकि सड़क मार्ग से ही ज्यादा लोग आएंगे और बस की यात्रा लोग ज्यादा करेंगे। हवाई जहाज और ट्रेन से लोग आएंगे लेकिन बस से ज्यादा यात्री आएंगे इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं, पूरी तैयारी कर ली गई है। लोगों की सुविधा के लिए 4000 बसें सड़कों पर चलेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *