Ayodhya: अयोध्या शहर की खूबसूरती बढ़ा रहे मंदिर शैली में बनाए गए नए वातानुकूलित पुलिस बूथ

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मंदिरों के शहर अयोध्या की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के आकार में डिजाइन किए गए नए पुलिस बूथ बनवाए हैं, अधिकारियों के अनुसार शहर के आध्यात्मिक माहौल को बढ़ाने के लिए इस डिजाइन को चुना गया है।

ये बूथ पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के दौरान खराब मौसम से बचाने के लिए एयर कंडीशनर से लैस हैं, जिला प्रशासन की इस पहल की संत समाज ने काफी तारीफ की है। इनका कहना है कि ऐसे पुलिस बूथ शहर के माहौल को और बेहतर बनाते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक शहर की सुंदरता से समझौता किए बिना अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए शहर भर में अहम जगहों पर ऐसे और पुलिस बूथ बनाने की योजना है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने बताया कि “पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे फसाड को ध्यान में रखते हुए और हमारे पुलिस के जो लोग ड्यूटी करते हैं उनकी सुविधाओं को देखते हुए हम लोगों ने एक ऐसा डिजाइन तैयार किया है, जो की आसपास के जो वहां पर डेवलपमेंट है उससे ब्लेंड-इन हो जाए और वहां पर क्या नाम से उसमें एयर कंडीशनिंग टाइप की फैसिलिटी भी हम लोगों ने दी हैं ताकि भरी धूप में या बारिश में भी, जो हमारे पुलिसकर्मी के जो सुरक्षाकर्मी हैं उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो। ये हम लोगों ने अभी तीन या चार बूथ बना दिए हैं और आगे भी अन्य जगहों पर जैसे पुलिस प्रशासन के साथ बात करके और भी जहां पर रिक्वायरमेंट है हम लोग और भी ऐसे बूथों को बना देंगे।”

संत देवेशाचार्य हनुमानगढ़ी ने कहा कि “अयोध्या के अंदर जो भी पुलिस बूथ बनाया जा रहा है सौंदर्यीकरण की दृष्टि से उनको एक धार्मिक मॉडल दिया गया है। राम मंदिर या किसी मंदिर से उसकी तुलना नहीं की जा सकती है और इसको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि जो भी सुरक्षाकर्मी हैं, वहां सुरक्षा करते हैं उनकी भी सुविधा हो क्योंकि धूप, बरसात, गर्मी, जाड़ा उससे बच सकें। अच्छे तरीके से श्रद्धालुओं की आने-जाने की जो सुगमता है उसको बरकार रख सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *