Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 24 पुजारियों यानी अर्चक उम्मीदवारों का चयन किया गया, हालांकि इन 24 अर्चकों में से दो अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण शुरू होने के पहले ही प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया और वापस चले गए।
इन सभी का ट्रेनिंग सेशन आज से शुरू हो गया है, करीब छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा अनुष्ठान की विधि समझाई जाएगी और इसका टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अर्चक या उपासक के रूप में चुना जाएगा, उम्मीदवारों का मानना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की सेवा करना सौभाग्य की बात है।
अर्चक ट्रेनिंग प्रोग्राम के ट्रेनरों का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दुनिया का आदर्श मंदिर बनता जा रहा है, इसलिए अगर वहां कोई उपासक है तो उसे न केवल योग्य व्यक्ति होना चाहिए बल्कि उसकी परंपराओं का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए। लगभग छह महीने के इस ट्रेनिंग सेशन में हर उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 2000 दिए जाएंगे, दो उम्मीदवार इतनी लंबी ट्रेनिंग पर असहमति जताते हुए वापस चले गए। इसलिए, अब 22 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
उम्मीदवारों का कहना है कि “हमारे जो भारतीय शास्त्र हैं, ग्रंथ हैं, उपनिषद हैं, इनकी गूढ़तम जानकारियां, भगवान राम की उपासना, पूजा, गूढ़तम उपासना, राजोपचार पूजन का प्रशिक्षण हम लोगों को यहां पर दिया जाएगा। इंटरव्यू हो रहा था यहां पर तो यही प्रार्थना थी भगवान से कि जो इंटरव्यू है मेरा, वो सफल हो और मैं आपके शरण में आऊं और प्रशिक्षण करके भी मैं प्रभु राम की सेवा में अनंत भाव से, जब तक जीवन है, तब तक प्रभु राम के शरणों में रहूं ये मेरी अभिलाषा है।”
इसके साथ ही कहा कि “घर परिवार को छोड़ करके, अवध में निवास किया तो रामलला का प्रथम था कि दर्शन तब करूंगा जब रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और हमारा सौभाग्य अति है कि 2009 से और आज मुझे प्रशिक्षक के रूप में आगे ठाकुर जी की, ट्रस्ट की जैसी बात होगी, तो बहुत आनंद, हर्ष की बात होगी। मैं महंत पद पर भी हूं लेकिन सब कुछ छोड़ करके एक ही अभिलाषा है कि रामलला की सेवा का सौभाग्य मिले, ये हमारे जीवन का प्रथम और संत का यही उद्देश्य भी होना चाहिए।”
इंस्ट्रक्टर सत्यनारायण दास ने बताया कि “कोई भी यदि वहां का अर्चक है तो सीधे ही केवल यदि उसे शास्त्रों का ज्ञान है तो जाकर सीधे ही पूजा न करेगा। जो लोग परंपराओं से मंदिरों में पूजा कर रहे हैं, ऐसे विद्वान आचार्यों के संरक्षण में उसे सारी क्रियाएं पहले उनसे यहां पर करा ली जाएंगी और उनमें जो योग्य लोग होंगे, कुछ लोगों का चयन करके, उन्हें अर्चक के रूप में मंदिर में स्थापित किया जाएगा।”
इसके साथ ही श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि “निश्चित रूप से चाहेंगे कि ऐसे पंडितों का प्रशिक्षण यहां पर होता रहे। चाहे रामजी के मंदिर की बात हो, चाहे अन्यान मंदिर की बात हो, जहां पर अधीत, विद्वान और संस्कार संपन्न अर्चक होते हैं, पुजारी होते हैं, निश्चित रूप से वहां पर भगवान की सेवा उत्तम रीति से होती है, इसलिए हम तो चाहेंगे अनव रूप से रहे लेकिन अभी जो हमारा ये प्रकल्प है, ये छह महीनों के लिए है।”