Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम मंदिर का दौरा किया, सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वी. के. सिंह भी मौजूद रहे।
हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने आरती की और अयोध्या के विकास की संभावनाओं और यहां आने वाले राम भक्तों और सनातनियों के लिए और क्या किया जा सकता है इसको लेकर चर्चा की।
मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि “पुज्य योगी आदित्यनाथ जी अभी दर्शन किए। राम जन्मभूमि के लिए रवाना प्रस्थान किए। अयोध्या में भगवान राम के नाम के एयरपोर्ट का अवकोलन है, केंद्रीय मंत्री साथ में थे और उन्होंने दर्शन किया, पूजन किया आरती किया, आरती किया और हम लोगों ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया और आश्रम में दो मिनट बैठे।
उन्होंने कहा कि बैठने पर चर्चा हुई किअयोध्या विकास और किस प्रकार जो राम भक्त आए, सनातनी आए उनकी व्यवस्था कितनी अच्छी तरीके से हो सके। इसमें आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीजिए।”