Ayodhya: श्रीलंका में बन रहे सीता मंदिर के लिए अयोध्या से जाएगा सरयू जल

Ayodhya: श्रीलंका में माता सीता का एक मंदिर बनाया जा रहा है, मंदिर बनवार रहे लोगों ने सीता मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या की सरयू नदी के जल की मांग की है, राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए सरयू नदी से आवश्यक पवित्र जल उपलब्ध कराने का वादा कर दिया है, श्रीलंका में यह समारोह 19 मई को होना है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के अधिकारियों को श्रीलंका में सरयू जल पहुंचाने की मुकम्मल व्यवस्था के निर्देश भी जारी किए हैं, संतोष कुमार शर्मा, सीईओ, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद “श्रीलंका के वहां से प्रतिनिधियों के द्वारा स्टेट गवर्नमेंट से एक मांग की गई है कि वहां पर 19 मई को एक सीता अम्मा टेंपल है तो वहां पर बनाया गया है उसका पूजन समारोह, अभिषेक है उसके लिए सरयू का पवित्र जल चाहिए और उसके लिए हम सरयू का जल हम उनको देंगे। जितनी भी माताओं को आवश्यकता होगी, वो हम देंगे जिससे की वहां पर पूजन कर सकें, अभिषेक कर सकेंगे।”

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि “मंदिर आत्माओं को जोड़ने का काम करता है, हृदयों को जोड़ने काम करता है, आत्मिक संबंध स्थापित करता है तो इस रुप में अगर कुछ लोग सीता वाटिका लंका मंें कोई माता सीता जी का मंदिर बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो स्वभाविक रुप से सरकार ने उसके् प्रति सद्भभावना प्रोत्साहन का काम किया है।”

उन्होंने कहा कि “पूरे विश्व में 100 से अधिक देशों में 22 जनवरी का कार्यक्रम संपन्न हो गया है और भारत में नौ लाख से अधिक जगहों पर वो एक ही समय पर हुआ। पूर्ण देशभऱ में उत्साह है बहुत बड़ा और पूर्ण हिंदू समाज में जो एक जागरण हुआ है, अस्मिता का एक बहुत स्वाभाविक जागरण हुआ है तो इस कारण से ऐसी अनेक घटनाएं पूर्ण विश्वभर में होंगी तो जहां-जहां पर ऐसे अस्मिता के प्रकटीकरण का विषय होगा, हमारे लिए तो आनंद का ही विषय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *