Ayodhya: रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में राम मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

Ayodhya:  रामनवमी के मौके पर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, रामनवमी के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को सजाया गया है और श्रद्धालु इसे देखकर खुश हैं साथ ही राम लला का अभिषेक भी चल रहा है, राम लला के माथे पर सूर्य की किरणें दिखाई देंगी।

राम नवमी का त्योहार भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि “अच्छे प्रकार से मंदिर सजा हुआ है और इसके देखकर के भक्तजन बहुत प्रसन्न हैं और साथ ही साथ उनका अभिषेक शुरू है। उसके साथ ही सूर्य की किरण भी उनका ललाट पर दिखाई देगी। ये सारे अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहे हैं और इसको देख कर के लोग प्रसन्न हो रहे हैं।”

मंदिर मे आए श्रद्धालुओं का कहना है कि “बहुत बदली है मतलब पहले गलियां भी छोटी थी, रोड भी अच्छा नहीं था लेकिन अभी देखा तो पूरा चेंज हो गया है, मतलब अयोध्या जो विश्व का केंद्र है अध्यामिक केंद्र है तो वो वो सचमुच लग रहा है। अभी तो आधा की डेवलप हुआ है लेकिन बहुत बढ़िया लग रहा है।”

इसके साथ ही कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है हमको और बहुत भीड़ है। लेकिन बहुत सुंदर रामलला के दर्शन हो गए। उनका अभिषेक हो रहा था और हमने खूब दर्शन किए, दो बार खूब घूम-घूमकर दर्शन किया। प्रसाद मिला हमको, देसी घी के लड्डू मिले और मिश्री मिली। बहुत अच्छी यहां पर भीड़ उमड़ी है और बहुत अच्छा लगा हमको। सरयू में स्नान किया और अपने लड्डू गोपाल को ले गए थे उनको दर्शन करवाएं और हमने भी दर्शन किए और आनंद आए। आज रामनवमी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *