Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी के पर्व को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद

Ayodhya: धर्म नगरी अयोध्या में रामनवमी के पर्व को लेकर शासन प्रशासन नगर निगम प्रशासन सभी मुस्तैद दिखाई पड़ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौक चौबंद है. रामनवमी के मौके पर लगभग 20 से 30 लाख की जनसंख्या अयोध्या पहुंच सकती है ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई पड़ रहा है.

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि रामनवमी परंपरागत रूप से अयोध्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्व रहा है और हमेशा से यहां काफी भारी संख्या में लोग श्रद्धालु आते रहे है। वैसे भी परंपरागत रूप से आप पूरा का पूरा अवध क्षेत्र फसल कटने के बाद ग्रामीण क्षेत्र का जन समुदाय भारी संख्या में यहां आता रहा है रामलला के विराजमान के एक भव्य और नव्या मंदिर में स्थापित होने के बाद से एक विशेष ऊर्जा विशेष उत्साह है और विशेष उल्लास लोगों में प्रलक्षित हो रहा है और इसके कारण लोग अपनी तरफ से भारी संख्या में आने के लिए हमारी अपेक्षा भी है और हम ऐसा आकलन कर रहे हैं रूट डायवर्जेंस हम लोगों ने लागू किए हैं, ताकि जो हमारे भक्त और श्रद्धालु आ रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की सुविधा न हो और जिन्हें सीधे किसी और स्थान पर जाना और अयोध्या की मात्राट्रांजिस्टर फेस में इस्तेमाल करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी लोग एक प्रमुख स्थान पर समय पर पहुंच पाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है और उनके लिए भी जो हमारे पास यहां पर आ रहे हैं वहां भी हम यह व्यवस्था है उनके लिए हमेशा से परेशानियां होती थी लोग इस स्थान पर दोबारा आने के लिए प्राइवेट संसाधनों से लोग आते हैं चाहे वह ट्रैक्टर अपने-अपने अधिकतम जो समान है और बाकी जगह पर अभी इत्यादि विचार हैं इससे लोग अपनी सुविधा न हो और दर्शन के बाद क्योंकि दर्शन का आने का मार्ग जाने का मार्ग पृथक होगा।  किसी को कोई सुविधा न हो इसको लेकर के द्वारा इस बार पर जाने की और एक भीड़ का एक सरकुलेशन प्रॉपर बना रहे हैं, जो डायवर्जेंस की प्लेन से वह भीड़ के हिसाब से अलग-अलग तरीके से बनाएं पड़ जाती है, जहां पर हमें वापस सुनिश्चित किया एंगल से पूरा विभाग लगातार जहां पर बिजली की आप होती है वहां पर उसकी सदर की दृष्टि लगातार रखेगा और हम लोग इसके कार्य कर रहे हैं तो सभी विभागों के साथ एक समन्वयक बैठक कर ली है रेलवे से लेकर के रोडवेज की बसों तक और सभी आवश्यक व्यवस्था जो लोग आ रहे हैं उन पर उनके असेसमेंट के शुरू से कितने लोग कहां से आ रहे हैं।

उनका स्वागत करते हुए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी हम लोगों पर एक पहले दृष्टि रखेंगे स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनका आपस में किया गया है निगरानी के माध्यम से हम सुरक्षा और सुविधा के बीच में राम भक्त आ रहे हैं उनका स्वागत करते हुए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *