Ayodhya: एनटीपीसी ने 14 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की

Ayodhya: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन या एनटीपीसी ने ऐलान किया है कि हरित ऊर्जा पर उसकी सहायक कंपनी ने 14 मेगावाट का अयोध्या सोलर फोटोवोल्टिक प्रोजेक्ट शुरू किया है। सरयू नदी के पास रामपुर गांव में एनटीपीसी की सहयोगी कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर अयोध्या सोलर फोटोवोल्टिक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसे 165 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा।

अयोध्या को सोलर शहर बनाने के क्रम में सोलर प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। फिलहाल इसस शहर को करीब 30 फीसदी हरित बिजली मिलती है। अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या सोलर फोटोवोल्टिक स्टेशन बनने से यहां रोजगार के मौके भी पैदा होंगे।

उन्हें उम्मीद है कि ये प्लांट मार्च 2024 के अंत तक अयोध्या को 40 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराएगा। सोलर पावर प्लांट के डिप्टी मैनेजर का कहना है कि अयोध्या “यह सोलर प्लांट नवंबर 2023 में स्टार्ट कर दिया था काम, हमने जिसको काट्रैक्ट दिया था काम करने के लिए जक्शन लिमिटेड है। हमने नवंबर से स्टार्ट किया काम और दिन-रात मेहनत करके इस प्लांट को हमने खड़ा कर दिया है जो 15 जनवरी से हमारा प्लांट रेडी हो गया था। प्राण प्रतिष्ठा हुई है 22 जनवरी को उस समय हमारे प्लांट से ही बिजली गई है पूरे अयोध्या सिटी में सप्लाई होना शुरू हो गई है। ये प्लांट 40 मेगावाट का है जिसमें से 14 मेगावाट हमने कमिशन कर दिया है। 14 मेगावाट की बिजली बन रही है।”

इसके साथ ही कहा कि “अयोध्या को सोलर बनाने में हमारा प्लांट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका तो जरूर निभाएगा, क्योंकि सोलर सिटी बनाने की कोई एक क्षमता होती है जिस क्षमता के ऊपर अयोध्या की पावर है वो सप्लाई हो जाए सोलर से, तो वो सोलर हम दे रहे हैं 40 मेगावाट। हम बहुत बड़ा चंक दे रहे हैं अयोध्या सिटी को सप्लाई करने में। इसलिए सोलर सिटी बनाने में अयोध्या सोलर का बहुत बड़ा योगदान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *