Ayodhya: भगवान राम की मूर्ति और फोटो की मांग बढ़ी

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखी गई भगवान राम की मूर्ति के फोटो की बाजार में मांग काफी बढ़ गई है, 23 जनवरी को आम जनता के लिए मंदिर खुलने के बाद से लाखों श्रद्धालु राम लला की मूर्ति के लेमिनेटेड और फ्रेम किए हुए प्रिंट खरीद रहे हैं।

भगवान राम की मूर्ति और तस्वीरों की मांग में अचानक बढ़ोतरी अयोध्या में व्यापारियों के लिए अपार अवसर लेकर आई है, भगवान राम की मूर्ति को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगी राज ने बनाया है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि यह हमलोग तस्वीर खरीदने आए थे, राम लला का जो कि अपने गांव में अपने घर में रख कर इसको प्राण प्रतिष्ठा करके इसको पूजा जाएगा और हमें 500 वर्ष के बाद बड़ा सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो भगवान राम के दर्शन करने हम यहां पर आए हैं।”

दुकानदारों का कहना है कि “बिक्री तो इस टाइम बढ़ गई है बहुत। जो लोग कहते थे कि मंदिर बनने से क्या होगा तो मंदिर बनने से विकास ही विकास हो रहा है, प्रतिमा अचानक भक्तों का डिमांड है तो अचानक हमलोगों ने अवलेवल कराया इसको जो है फ्रेमिंग नहीं हो पा रही है तो हमलोगों ने इसको लैमिनेशन करके बेचना शुरू कर दिया। लोगों का डिमांड था तो उसको पूरा करना था। लोगों के घर-घर पहुंचे राम लला जी ये हमारी इच्छा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *