Ayodhya: राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ‘जय श्रीराम’ से गूंज रहा है शहर

Ayodhya:  प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या के राम मंदिर में श्रीराम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रीराम लला की पूजा और उनके दर्शन के लिए श्रीराम मंदिर के मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं सुबह तीन बजे से ही बड़ी संख्या में जुटने शुरू हो गए थे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के दरवाजे पहले दिन आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं, भगवान राम के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने अपनी खुशी जाहिर की। सिक्किम से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि उन्हें लगा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद, भगवान राम खुद यहां आ गए हैं और सभी पर अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं।

पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें दर्शन के बाद संतोष मिल रहा है, कई श्रद्धालुओं ने 500 साल की लंबी लड़ाई के बाद भव्य राम मंदिर बनने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। मंदिर के बाहर ‘जय श्री राम’ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है, श्रद्धालु मंगलवार सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना करते हुए श्रीराम लला की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे।

श्रद्धालुओं का कहना है कि “हम लोग परसों ही आए थे यहां और इसी दर्शन के लिए आए थे। इतना अच्छा लगा हमको कि क्या बताए अगर मोदी-योगी चाहेंगे तो कुछ असंभव नहीं है, सब कुछ संभव कर देंगे और विशेष रूप से मैं, हमारे सिक्किम के मुख्यमंत्री को भी यहां से विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हमारी टीम को विशेष रूप से सिक्किम सरकार ने भेजा है। विशेष मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, बहुत बढ़िया आनंदमय जीवन सफल हो गया। हमारे जो पूर्वज थे ना, उन्होंने संघर्ष किया, वो पूरा हो गया। मोदी जी और योगी जी के सहयोग से हुआ है और हम ये कामना कर रहे हैं कि बस ये व्यवस्था ऐसी ही बनी रहे और युगों-युगों तक श्री राम का नाम चलता रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *