Atiq Ahmed Death : माफिया अतीक अहमद हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, खुद पर हमले की साजिश!

Atiq Ahmed Death : माफिया अतीक अहमद हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि माफिया अतीक अहमद ने खुद ही अपने ऊपर हमला कराने की साजिश रची थी. इस तरह हमला करा कर खुद की सुरक्षा को और पुख्ता कराना था. अतीक अहमद ने ये सोचा होगा कि अगर उस पर नकली हमला होता है तो पुलिस उसकी सुरक्षा और बढा देगी. ये भी दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद ने ये हमला कराने की जिम्मेदारी गुड्डू मुस्लिम को दी थी. लेकिन शायद बीच में कोई डबल क्रॉस कर गया या फिर अतीक की सुपारी ही दे दी, जिसके बाद अतीक की हत्या कर दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि अतीक अहमद पर हमला साबरमती से लाए जाने के वक्त बीच रास्ते में या प्रयागराज में कहीं होना था. हमले के तहत उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था, लेकिन किसी वजह से यह योजना फेल हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अपने ऊपर हमले की साजिश पहले भी रच चुका हैं.

Atiq Ahmed Death :

Atiq Ahmed Death : 

किसने कर दिया डबल क्रास?
पुलिस को ये भी शक है कि अतीक और अशरफ पर अटैक करने के लिए कुछ बदमाश पूर्वांचल से ही प्रयागराज पहुंचे थे. इसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं अतीक के गैंग ने ही तो तीनों शूटरों लवलेश कुमार, सनी सिंह और अरुण मौर्य को नहीं बुलाया था. हमले का नाटक करना था लेकिन क्या शूटरों को कुछ और निर्देश मिले और उन्होंने सचमुच के हत्याकांड को अंजाम दे दिया. क्या पता गिरोह के ही किसी आदमी ने अतीक को मारने के लिए डबल क्रॉस किया और अतीक की सुपारी दे दी. हालांकि, तीनों शूटर अभी तक यही कह रहे हैं कि उनको किसी और ने निर्देश नहीं दिए थे.

जाहिर है कि माफिया अतीक अहमद ने 2002 में भी अपने ऊपर अटैक का ड्रामा रचा था. जब वह एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा था तो उस पर बम से हमला हुआ था. इसमें अतीक को मामूली चोट लगी थी. लेकिन, बाद में जांच में पता चला था कि अतीक पर हमले का मास्टरमाइंड अतीक ही थी.

अतीक ने किसे किया था इशारा?

Atiq Ahmed Death : इसके पीछे का लॉजिक अलग है कि जब मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे अतीक को गाड़ी से उतारा गया था तो उस वक्त अतीक ने किसी की तरफ देखकर एक इशारा किया था. ये कैमरे में भी कैद है. लेकिन जिसको अतीक ने संकेत दिया था वह कौन था, इसका पता नहीं लग पाया है. हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी अंदेशा जताया कि हो सकता है कि अतीक के कोई जान-पहचान का हो तो उसे देखकर माफिया ने अपना सिर हिलाया. फिलहाल, अतीक अहमद हत्याकांड की जांच हो रही है और पुलिस हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *