अमरोहा की कप्तान पूनम का अलग ही अंदाज,7 थानों में अपनी ही जाति के नियुक्त कर दिए थानेदार

अफसरों के बिरादरी प्रेम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे खफा हैं उनकी है नाराजगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी साफ झलकी, इस पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी सलभ माथुर से पूछ लिया कि जब आप की रेंज के अमरोहा जिले में लगातार एक ही जाति के थानेदार पोस्टिंग हो रहे थी तब आप क्या देख रहे हैं. दरअसल मुरादाबाद रेंज के अमरोहा जिले में 4 दिन पहले हटाई गई है,SP पूनम ने अपनी ही जाति के ज्यादातर थानेदार तैनात कर दिए कप्तान जाट बिरादरी से नाता रखती हैं उन्होंने जिले के कुल 13 थानो में से 7 थानों पर जाट थाना अध्यक्ष नियुक्त कर दिए, यह बात भी योगी से छुप ना सकी,बात मुख्यमंत्री तक पहुंची तो एक्शन होना लाजमी था कप्तान को तो हटा ही दिया साथ ही रेंज पर बैठे अफसरों को भी मुख्यमंत्री की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

रेंज के जिस जिले में कप्तान पूनम का बिरादरी प्रेम पल रहा था ,अमरोहा पुलिस के भ्रष्टाचार की खबरें भी शासन तक लगातार पहुंच रही थी, एक सीनियर प्रशासनिक अफसर को इस अमरोहा जिले के पुलिस इन को करीब से मॉनिटरिंग करने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे, सूत्रों का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने इस तरह अफसरों में पनप रहे बिरादरी बात पर कड़ी फटकार लगाई है

अमरोहा कप्तान पूनम पर लगे बिरादरी बाद के आरोप बेवजह भी नहीं है जिले के थानाध्यक्षों के नाम और उनकी सीनियरिटी की सूची बताती है कि यहां थानाध्यक्षों की तैनाती में मेरिट के बजाय बिरादरी को खास था, आदमपुर कोतवाली रजबपुर मंडी धनौरा जैसे 3 स्टार पोस्टिंग वाले  थानों में 2 स्टार पोस्टिंग भी दी गई है हाईवे की महत्वपूर्ण डिडौली कोतवाली में भी कप्तान ने नियमको दरकिनार करके अपनी ही बिरादरी के 2 स्टार पुलिस वालों को इंचार्ज बना दिया इन सब के अलावा कप्तान ने कप्तान के पीआरओ में भी जाट ऐसा ही प्रशांत राठी का नाम शामिल है

एसपी पूनम जाते-जाते कर गई खेल

बता दें कि एसपी पूनम का अमरोहा से ट्रांसफर होने के बाद सूत्रों का कहना है कि उन्होंने जाते-जाते एक बड़ा खेल खेला जिसमें उन्होंने 2 दिन पहले लाइन हाजिर किए चौकी इंचार्ज को पैसे के बल पर तैनाती दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *