Jammu: पहलगाम हमले के बाद फंसे पर्यटकों के लिए रेलवे ने जम्मू और कटरा से विशेष ट्रेन चलाईं

 Jammu: भारतीय रेलवे ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए कटरा और जम्मू स्टेशनों से विशेष अनारक्षित ट्रेनों की व्यवस्था की, इन विशेष ट्रेनों का मकसद यात्रियों को दिल्ली और दूसरी जगहों तक पहुंचने में मदद करना है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के समय और दूसरी सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए जम्मू तवी और कटरा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

डिंपल “जैसे जो पैसेंजर है कश्मीर से यहां आए हुए हैं, यहां फंसे हुए है उन लोगों के लिए स्पेशल गाड़िया चलाई गई हैं यहां, गवर्मेंट के थ्रू, कल सुबह से ही स्पेशल गाड़िया लॉन्च की गई थी। उनमें पैसेंजर को बताना कि उनका सीट नंबर कौन सा है? उनको प्लेटफार्म नंबर बताना। इस बारे में कौैन सी गाड़ी कहां जा रही है। वो सब देना यहां जानकारी है।

कई यात्रियों ने बताया कि वे अब जम्मू कश्मीर में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने तय वक्त से पहले ही अपने घर लौटने का फैसला लिया।

पर्यटकों का कहना है कि “जल्दी वापस आ गए हम। हमारा एक दिन का जो टूर है वो कैंसिल कर के हम नागपुर लौट रहे हैं। इसलिए क्योंकि जो पहलगाम में जो हादसा हुआ है। इस उस कारण हम एक दिन का टूर कैंसिल कर के हम नागपुर लौट रहे हैं।”

“हम टोटल 26 लोग थे। 26 लोग हम जम्मू कश्मीर घूमने के लिए आए थे , टूर और पैकेज के थ्रू तो पहला दिन हमारा दिन हमारा श्रीनगर से श्रीनगर से सोनमर्ग गए थे। दूसरा दिन हमारा गुलमर्ग था और तीसरा दिन हमारा पहलगाम भी था। तो जैसे ही हम गुलमर्ग घूमने गए थे। साइट सीइंग कर ही रहे थे तभी हमको खबर लगी कि पहलगाम में कुछ दूरी पर अटैक हुआ है।”

उत्तर रेलवे ने कटरा से नई दिल्ली के लिए पहली अनारक्षित विशेष रेलगाड़ी चलाई। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के ठीक एक दिन बाद विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया। हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, इनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *