Wrestlers Protest : पहलवानों का जंतर- मंतर पर धरना रहेगा जारी, बृजभूषण पर दर्ज होगी FIR

Wrestlers Protest :पहलवानों का जंतर- मंतर प्रदर्शन पर छठे दिन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज महिला पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज होगी और बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस FIR दर्ज करेगी और मामले में एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी। तो पहलवानों ने सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की मांग की।

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ ही कई खिलाड़ी बीते 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। इससे पहले भी पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष अपने पद का दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और पहलवानों से अपील करते हुए कहा कि अगर स्पोर्ट्स में बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ FIR तक नहीं थी बल्कि बृजभूषण सिंह को सजा दिलाने की है।

Wrestlers Protest : 

Wrestlers Protest :

इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करके जेल भेज देना चाहिए और ऐसे लोगों के चंगुल से खेलों को बचाना होगा। पहलवानों ने साफ कहा है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल में नहीं जाते हैं, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। तो आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि अगली सुनवाई में पुलिस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे और नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर कमिश्नर को आदेश दिए कि वो थ्रेट यानी धमकी पर संज्ञान लेकर जांच करें। बता दें कि पहलवानों ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण और महासंघ के अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।

Wrestlers Protest : पहलवानों के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर 40 दर्ज मुकदमों में से हत्या का मामला भी है ऐसे में इस मामले की SIT जांच होने चाहिए। CJI ने कहा कि वो दिल्ली पुलिस के वकील के बयान को रिकॉर्ड पर रख रहे हैं कि मामले में आज ही एफआईआर दर्ज की जायेगी। इसके अलावा पहलवानों ने खेल मंत्री पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमारे फोन नहीं उठाए, ऐसे में हम आखिर किससे उम्मीद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *