Wrestlers Protest: एशियन गेम में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की सीधे एंट्री, दूसरे पहलवान नाराज

Wrestlers Protest:  रेसलर बजरंग पुनिया(Bajrang Punia) और विनेश फोगाट( Vinesh Phogat) को ट्रायल के बिना ही एशियन गेम में खेलने के लिए सीधे एंट्री मिल गई है। एड-हॉक कमेटी द्वारा छूट दिए जाने के बाद दोनों पहलवान एशियन गेम( Asian Games 2023 )में बिना ट्रायल के ही खेल सकते हैं। वहीं, दूसरे पहलवान कमेटी के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहलवान इतने समय से प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने पहलवानों के ट्रायल की मांग की है।

मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघल ने बुधवार को विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के ट्रायल में दी गई छूट पर सवाल उठाया और कहा कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि कई और भारतीय पहलवान 53 किलो वर्ग में मशहूर पहलवान विनेश को हरा सकती हैं।
पंघल ने कहा, “विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश मिला है, जबकि उन्होंने पिछले एक साल में कोई अभ्यास नहीं किया। पिछले एक साल में उनके नाम कोई उपलब्धि नहीं है।”

Wrestlers Protest:  Wrestlers Protest:

पंघल ने कहा, “पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में मैंने स्वर्ण पदक जीता था और ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी। 2023 एशियाई चैंपियनशिप में मैंने रजत पदक जीता, लेकिन विनेश के पास एक साल से दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। वे भी घायल हो गई थीं।”।

उन्होंने कहा, “साक्षी मलिक(Sakshi Malik) ने भी ओलंपिक पदक जीता है, उन्हें भी नहीं भेजा जा रहा है। विनेश में ऐसी क्या खास बात है, जो उन्हें भेजा जा रहा है? मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं अकेली हूं जो विनेश को हरा सकती हूं। कई और लड़कियां जो उसे हरा सकती हैं।”

वहीं 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मौजूदा अंडर-23 एशियन चैंपियन सुजीत कलकल ने भी एशियाई खेलों में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को सीधी एंट्री देने के एड-हॉक कमेटी के फैसले पर सवाल उठाए हैं। सुजीत ने बुधवार को कहा कि हमारी वेट कैटेगरी में चार-पांच पहलवान ऐसे हैं जो बजरंग पुनिया को आसानी से हरा सकते हैं, इसके बावजूद बजरंग को एशियाई खेलों में सीधी एंट्री दी गई है।

Wrestlers Protest:  सुजीत कलकल(Sujeet kalkal )  ने कहा कि ये फैसला राष्ट्रीय मुख्य कोचों की सहमति के बिना लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले को दूसरे पहलवान और उनके कोच चुनौती देंगे। मौजूदा अंडर-23 और अंडर-20 एशियाई चैंपियन और 65 किलोग्राम कैटेगरी में बजरंग के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाले सुजीत ने कहा, “अमेरिकी पहलवान बजरंग से 10-0 से हार गए, मैंने उन्हें विश्व रैंकिंग सीरीज में 8-2 से हराया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *