World Cup Final: विश्व कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा को परिवार ने दी शुभकामनाएं

World Cup Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा को विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले अपने ननिहाल में अपने परिवार से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला।

रोहित के मामा धनंजय, उनकी चाची ज्योति, बहन अंजू और भाभी प्रीति ने अपनी भावनाओं को शेयर किया और क्रिकेट के उन्हें शुभकामनाएं दीं।

देशवासी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले जोरदार मुकाबले का इंतजार कर रहा है। वहीं रोहित शर्मा के परिवार की भावनाएं लाखों क्रिकेट प्रेमियों की आशाओं और सपनों की प्रतिध्वनि हैं। प्रियजनों का समर्थन हाई-स्टेक मैच में एक व्यक्तिगत स्पर्श जोड़ता है, जो एक एथलीट के खेल में परिवार के महत्व पर जोर देता है।

रोहित शर्मा की बहन अंजू ने बताया कि “वर्ल्ड कप में तो एक दम आक्रमक खेलते हैं उनके तो शोर्ट्स हैं और वो जो स्टार्ट देते हैं टीम को वो जबरदस्त रहता है। मतलब अपने परफॉर्मेंस के लिए नहीं खेलते देश के लिए खेलते हैं। वो अपनी 50 या सेंचुरी के पीछे नहीं रहते एक बार रहता है कि अपना बेस्ट स्टार्ट दूं और अपनी कैप्टनशिप पारी खेलूं। मुझे भइया से अच्छी होप है आज तक उन्होंने जो किया है क्लीनशिप ही होगा वो अच्छी परफोर्मेंस देंगे। वो आक्रमक ही खेलेंगे। आज कैप्टनशिप पारी ही खेलने पड़ेगा क्योंकि आज फाइनल मैच है वो अपना बेस्ट ही देगा।”

रोहित शर्मा की भाभी प्रीति ने कहा कि “आज हम लोग तो बहुत ही एक्साइटेड हैं मतलब जब भी इंडिया का कोई भी मैच होता है तो एक भी मैच मिस नहीं करते हैं। नागपुर में अगर मैच है तो हम ग्राउंड पर जाकर मैच देखते ही देखते हैं। आज तो वर्ल्ड कप का मैच है पूरे इंडिया को प्राउड है और आज मुझे रोहित भईया पर बहुत गर्व है कि आज वो इंडिया के कप्तान हैं और वो उनकी कप्तानी इतनी बेस्ट है कि टीम हर एक मतलब टीम को आगे बढ़ाते हैं और खुद भी अपना बेस्ट देते हैं और यहीं नागपुर की गलियों से मतलब एक शेर हुआ था जो पूरी मुंबई का पूरी इंडिया का राजा है तो मैं ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी टीम को और रोहित भइया को।”

इसके साथ ही धनंजय, रोहित शर्मा के चाचा ने कहा कि “मेरी दिल से इच्छा है कि इंडिया जीते कैप्टन जीते पूरे वर्ल्ड को खुशी दे और नाम कमाए इंडिया जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *