भारतीय क्रिकेट जगत के तीन महान खिलाड़ियों के लिए आज का दिन है बेहद खास

भारतीय क्रिकेट के जगत में आज यानि 20 जून का दिन बेहद ही खास है। आज ही के दिन तीन बड़े खिलाडियों ने क्रिकेट जगत में डेब्यू कर अपनी कबलियत से भारतीय क्रिकेट का झंडा बुलंद किया था। जी हां हम बात कर रहे है क्रिकेट जगत में ऑफ साइड के भगवान के रूप में मशहूर सौरव गांगुली, ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ और ‘रन मशीन’ विराट कोहली की । इस वक्त भी तीनों टीम इंडिया के साथ किसी ना किसी रूप में जुड़े हैं। सौरव गांगुली इस वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं तो राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के गुरु बन गए है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह मौजूदा वक्त में ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
दरअसल गांगुली और द्रविड़ ने तो 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर अपनी कबलियत से रू-ब-रू करवाया था। वहीं ठीक 15 साल बाद कोहली को 2011 में सफेद जर्सी में खेलने का मौका मिला, हालांकि किंग कोहली अपने पहले टेस्ट में फेल हुए थे।

गांगुली-द्रविड़ ने लॉर्ड्स में खेली थी शानदार पारी
20 जून 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तान में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को एक साथ भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट हारने के बाद कप्तान ने इन दोनों युवाओं पर भरोसा जताते हुए दूसरे टेस्ट में मौका दिया। गांगुली और द्रविड़ दोनों ने ही कप्तान को निराश ना करते हुए शानदार पारी खेली थी। गांगुली जहां शतक लगाने में कामयाब रहे थे, वहीं द्रविड़ ने 95 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर भारत नॉर्टिंघम टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
20 जून 2011 को विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। पहली पारी में कोहली 4 तो दूसरी पारी में 15 ही रन बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि दूसरी पारी में कोहली ने क्रीज पर काफी समय बिताया और 54 गेंदों का सामना किया। दोनों ही पारियों में उन्हें फिदेल एडवर्ड्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

तीनों खिलाड़ियों का करियर

सौरव गांगुली- कुल टेस्ट- 113, रन- 7212, शतक- 16
कुल वनडे- 311, रन- 11363, शतक- 22

राहुल द्रविड़- कुल टेस्ट- 164, रन- 13288, शतक- 36
कुल वनडे- 344, रन- 10889, शतक- 12
कुल टी-20- 1, रन- 31

विराट कोहली (20 जून 2022 तक)-
कुल टेस्ट- 101, रन- 8043, शतक- 27
कुल वनडे- 260, रन- 12311, शतक- 43
कुल टी-20- 97, रन- 3296

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *