Asia Cup Final: श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप, पाकिस्तान को 23 रन से हराया

Sri Lanka vs Pakistan Final: दुबई में खेले गए 2022 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 170 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी. श्रीलंका ने आठ साल बाद एशिया कप का खिताब जीता है. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे वनिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे. हसरंगा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. हसरंगा ने पहले 21 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए. वहीं राजपक्षे ने नाबाद 71 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं युवा तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशन ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट झटके. भानुका राजपक्षे (45 गेंद पर नाबाद 71 रन) और वानिंदु हसरंगा (21 गेंद पर 36 रन) की आक्रामक पारी ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 170/6 पर पहुंचा दिया. क्रीज पर रहने के दौरान राजपक्षे और हसरंगा के अलावा, धनंजय डी सिल्वा (21 गेंद पर 28) और चमिका करुणारत्ने (14 गेंद पर नाबाद 14) ने भी श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लिए, हारिस रऊफ (3/29) तीन विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे, जबकि इफ्तिखार अहमद (1/21), शादाब खान (1/28) और नसीम शाह (1/40) ने एक-एक विकेट लिय. एक चुनौतीपूर्ण कुल का पीछा करते हुए, मोहम्मद रिजवान ने एक अच्छा अर्धशतक (49 गेंद पर 55) और इफ्तिखार अहमद (31 गेंद पर 32 रन) के साथ पाकिस्तान को आउट होने से पहले खेल में जीवित रखा. हालांकि, अन्य बल्लेबाजों का कोई योगदान नहीं दे सके और पाकिस्तान 20 ओवर में 147 रन ही बना सका. प्रमोद मदुशन (4/34) और वानिंदु हसरंगा (3/27) श्रीलंका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि चमिका करुणारत्ने (2/33) और महेश थीक्षाना (1/25) ने भी महत्वपूर्ण विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *