RR vs RCB: आज राजस्थान और बैंगलोर आमने-सामने, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच और मौसम

नई दिल्‍ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच आईपीएल 2022 का 39वां मैच खेला जाएगा. राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इतने ही अंकों के साथ 5वें स्‍थान पर है. रन रेट बेहतर होने के कारण राजस्‍थान आरसीबी से ऊपर है. आरसीबी का बड़ा लक्ष्‍य बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑरेंज कैप होल्‍डर जोस बटलर के बल्ले को खामोश रखकर विरोधी टीम पर दबाव डालना होगा. वहीं आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होगी, जो पिछले 2 मैच में गोल्‍डन डक आउट हुए. आरसीबी को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्‍थान ने पिछला मुकाबला जीता था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.

आज कैसी होगी एमसीए स्‍टेडियम की पिच, बैंगलोर-राजस्‍थान मैच

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम की पिच पर अधिकांश हाई स्‍कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां बल्‍लेबाजों की मौज रहती है, जो खुलकर अपने स्‍ट्रोक्‍स खेल सकते हैं। गेंदबाजों के लिए भी पिच पर थोड़ी मदद मौजूद है। बाद में यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। मगर पुणे में अब तक आईपीएल 2022 के 6 मैच खेले गए हैं और यहां एक बार 200 से ज्‍यादा स्‍कोर बन चुका है।

कैसा होगा पुणे का मौसम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है. पुणे में आज दिन में तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे. वहीं, शाम के वक्त यह लुढ़ककर 28 डिग्री हो जाएगा और हवा 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और आर्द्रता 38 फीसदी के आसपास रहेगी. यानी मैच के दौरान खिलाड़ियों को उमस महसूस हो सकती है. रात का मुकाबला होने के कारण ओस का असर रह सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *