Paris Olympics: अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की भारतीय रिकर्व मिक्सड टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इंडोनेशिया को हराकर पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
खिलाड़ियों ने इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वियों डायनांडा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू पर पांच-एक (37-36 38-38 38-37) से जीत दर्ज की।
धीरज और अंकिता ने लगातार नौ और 10 प्वाइंट हासिल किए।
अंकिता ने अपने खेल को बेहतर कर आखिरी तीन अटेंप्ट में 10 प्वाइंट हासिल किए, इससे यह जोड़ी अंतिम आठ राउंड में पहुंच गई।