Neeraj Chopra : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जीता डायमंड लीग

Neeraj Chopra : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर प्रथम स्थान हासिल किया है. इस सीजन में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया था.

चोटिल होने के बाद चोपड़ा की यह शानदार वापसी रही. उन्होंने 5 मई को दोहा डायमंड लीग के बाद से किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था. इस महीने की शुरूआत में चोटिल होने की वजह से एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स से बाहर हो गए थे.

पांचवे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के थ्रो के साथ ये खिताब जीता है. हालांकि उन्होंने इस राउंड में फाउल से शुरूआत की और फिर 83.52 मीटर और उसके बाद 85.04 मीटर भाला फेंका. इसके बाद चौथे राउंड में एक और फाउल हो गया, लेकिन अगले ही राउंड में उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंका. नीरज का आखिरी थ्रो 84.15 मीटर का था. लेकिन पांचवे राउंड में नीरज की बराबरी कोई नहीं कर पाया और उन्होंने डायमंड लीग का अपने नाम कर लिया.

Neeraj Chopra : Neeraj Chopra :

90 मीटर का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य
भारतीय जेवलिन थ्रोवर ने 2003 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने की बात की थी. लेकिन इस बात को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं है. बता दें कि अब तक नीरज का सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है, जब वह स्टॉकहोम डायमंड लीग में वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा ने 2003 में अपने सीजन की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की थी. उन्होंने दोहा में 88.67 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेंडल जीता था. इसके बाद नीरज ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था. वो जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. इस उपलब्धि के बाद से ही नीरज का शानदार सफर जारी रहा है.

Neeraj Chopra : जैवलिन थ्रो में बने नंबर-1 एथलीट, दोहा में आयोजित डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज ने दूसरा धमाल जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में किया. वो 22 मई को ही नंबर-1 एथलीट बने. इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन किया. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं. इस भारतीय स्टार ने पहली बार यह रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *