Navdeep Saini: इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ सात फेरे ले लिए है, उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की हैं.
नवदीप सैनी ने अपनी वेडिंग की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों ट्विंनिग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं, साथ ही यह फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
नवदीप और स्वाति की शादी सिख रीती-रिवाजों से हुई, इस शादी की डेकोरेशन व्हाइट थीम पर की गई थी. अब क्रिकेट सेलेब्स और उनके फैंस लगातार दोनों को बधाई दे रहे हैं. नवदीप ने शादी की तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है.मैं अपने खास दिन पर अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहता हूँ’
नवदीप की दुल्हनिया ने व्हाइट कलर के लहंगे में मंडप में ग्रैंड एंट्री ली थी, जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही थी. बता दें कि स्वाति अस्थाना यूट्यूब व्लॉगर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.