Manu Bhaker: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक गेम्स में तीसरा मेडल जीतने से चूक गई हैं, भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं। इसी के साथ मौजूदा ओलंपिक गेम्स में उनका सफर दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ खत्म हो गया।
आठ निशानेबाजों के करीबी फाइनल में मनु ने अपना सब कुछ झोंक दिया और कुछ वक्त तक टॉप पोजीशन पर भी रही लेकिन वे इस सिलसिले को बरकरार नहीं रख सकीं। मनु पांच-पांच निशाने के 10 सीरीज के फाइनल में शुरुआती आठ सीरीज के बाद 28 अंक के साथ हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर थी।
इसके बाद शूट ऑफ में मनु पांच में से तीन निशाना ही लगा सकी जबकि मेजर ने चार सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस 22 साल की खिलाड़ी ने हालांकि महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दो कांस्य पदक जीत कर पहले ही इतिहास रच दिया है, वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय है।