IPL 2025: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी हैं लेकिन उनकी नजरें IPL में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने पर लगी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए टले IPL की वापसी 17 मई को फिर से हो रही है। कोहली IPL में अब तक 11 मैचों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 505 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं। आने वाले मैच में वो मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ सकते हैं, जो विराट से महज पांच रन आगे हैं।
लेकिन इस सारी कवायद के बीच कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण से चौकन्ना रहना होगा क्योंकि RCB चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर से भिड़ेगी। सुनील नारायण ने केकेआर के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ सबसे अधिक 27 विकेट लिए हैं। कोहली के खिलाफ सुनील नारायण का रिकॉर्ड काफी शानदार है। कोहली ने नारायण के खिलाफ IPL में 17 पारियों में 34 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं।
कोहली ने IPL के इतिहास में 17 बार सुनील नारायण का सामना किया है, जिसमें नारायण ने उन्हें अपनी स्पिनर से चार बार पैवेलियन वापस भेजा है। गौर करने की बात है कि IPL में नारायण के अलावा किसी दूसरे स्पिनर ने कोहली को इतनी बार या उससे ज़्यादा बार आउट नहीं किया है। हालांकि कोहली बेंगलुरू के अपने घरेलू मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड को भी जरूर ध्यान में रखेंगे, जहां खेलते हुए उन्होंने 94 मैचों में 40.02 की औसत से 3,202 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने चार शतक और 24 अर्द्धशतक लगाए हैं।