IPL 2024: आईपीएल नियमों की अनदेखी करने पर आरआर कप्तान पर जुर्माना

IPL 2024:  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल नियमों की अनदेखी करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, आरआर अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से 20 रन से हार गई थी।

इस मैच में 222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरआर केवल 201 रन बना पाई। सैमसन ने 86 रन बनाए थे। उन पर किस वजह से जुर्माना लगा है, ये साफ नहीं है। माना जा रहा है कि अंपायर के आउट देने पर उन्होंने जो बहस की थी, जुर्माना उसके लिए ही लगा है, 16वें ओवर में शाई होप ने बाउंड्री पर सैमसंग का कैच लपका था।

आईपीएल ने बयान में कहा कि “सैमसन ने आईपीएल नियम के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल वन की गलती की है। उन्होंने अपनी गलती और मैच रेफरी का फैसला मान लिया है।” इससे पहले 10 अप्रैल को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरआर की धीमी गेंदबाजी के लिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *