IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है, राजस्थान रॉयल्स की ये दूसरी हार है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 201का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) के अर्धशतक के बावजूद 200 का स्कोर ही बना सकी।

आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराने में कामयाब रही।

इससे पहले हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड (58) और नीतीश रेड्डी (76) रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी के ओवर में क्लासेन ने 19 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *