IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। चोट की वजह से पहले तिलक वर्मा को टीम से बाहर होना पड़ा, उसके बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद टी20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम में रवि बिश्नोई को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह और श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। रवि बिश्नोई को पांच मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते समय पसलियों के निचले हिस्से में अचानक दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद कराए गए स्कैन में उनके साइड स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है।
वहीं, चोटिल तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को टी20I स्क्वॉड में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर पहले तीन टी20 मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा होंगे। श्रेयस अय्यर की दो साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। ऐसे में ये सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। यह आगामी सीरीज फरवरी में होने वाले घरेलू टी20 विश्व कप से पहले उनका आखिरी मुकाबला है।