FIH Pro League: एफआईएच प्रो लीग से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम को दो बार एक गोल की बढ़त गंवाने के बाद चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला टीम की इस प्रतियोगिता में यह लगातार आठवीं हार है, भारत इस हार के बाद 16 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में सबसे नीचे रहा।
आखिरी स्थान पर रहने के कारण भारतीय महिला टीम शीर्ष स्तर के प्रो लीग से दूसरे स्तर की वैश्विक टूर्नामेंट नेशंस कप में रेलीगेट हो गई।
सुनेलिता टोप्पो (नौवें मिनट) और रुतुजा पिसल (38वें) ने भारत के लिए गोल किए जबकि झांग यिंग (19वें, 39वें) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को खत्म किया और फिर जू वेन्यू ने 53वें मिनट में गोल कर चीन की जीत पक्की कर दी।