Chess Olympiad: वंतिका अग्रवाल ने भारतीय महिलाओं को अमेरिका के साथ ड्रा कराने में मदद की

Chess Olympiad: ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल ने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी ग्रैंडमास्टर इरिना क्रश को हराया, जिससे भारत ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में महिला कैटेगरी के नौवें दौर में अमेरिका के साथ दो-दो से ड्रा कराने में सफल रही।

दूसरी तरफ भारतीय पुरुष 45वें के नौवें दौर में भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भी बेहतरीन खेल दिखाया, कांटे की टक्कर वाले इस मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान के सामने दो-दो से मुकाबला ड्रॉ करा दिया।

भारत की ओर से डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानानंद, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच ड्रॉ कर भारत की प्वॉइंट्स टेबल को टॉप पर बरकरार रखा। विश्व के पांचवे नंबर के खिलाड़ी गुकेश ने जहां मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और छठे नंबर के खिलाड़ी जाखोंगीर वाखिदोव ने पहले 10 मिनट में ही मैच बरारबरी पर ला दिया था।

हालांकि भारतीय महिला खिलाड़ियों का भी दबदबा देखने को मिला। भारतीय महिला टीम ने अमेरिका के खिलाफ दो-दो से मैच ड्रॉ कराया, भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2024 में खराब फॉर्म में चल रही हरिका द्रोणवल्ली को ड्रॉप कर वैशाली को टूर्नामेंट में भेजा था। लेकिन हरिका द्रोणवल्ली भारत की जीत नहीं दिला सकी।

तानिया सचदेव ने भी एलिस ली के खिलाफ खेल को ड्रॉ कराने में सफल रही। वहीं दिव्या देशमुख ने कैरिसा यिप के साथ जीत साझा कर टूर्नामेंट में दबदबा बनाया। वंतिका अग्रवाल ने भी महिला टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। उन्होने इरिना क्रशन के खिलाफ क्वीन गैम्बिट डिक्लाइन्ड गेम में रागोजिन डिफेंस को खूबसूरती से गोल में बदल दिया। इस मैच के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि कजाकिस्तान 16 मैच प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *