Chess championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन ने सिंगापुर में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने 42 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने पर सहमति जताई। इस तरह से 14 दौर के इस मुकाबले में चार दौर के बाद दोनों खिलाड़ी दो-दो अंक लेकर बराबरी पर हैं। चैंपियनशिप में चीन के 32 साल के खिलाड़ी लिरेन ने पहली बाजी जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। दूसरी बाजी ड्रॉ रही थी।
18 साल के गुकेश शुक्रवार को काले मोहरों से खेल रहे थे। वे खिताब के लिए अब तक के सबसे युवा दावेदार हैं। उन्होंने बुधवार को तीसरी बाजी जीती थी।
गुकेश अगर लिरेन को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत लेते हैं, तो वे ये कारनामा करने वाले अठारहवें शतरंज खिलाड़ी होंगे। इसके साथ ही वे शतरंज के इतिहास में विश्व चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। विश्वनाथन आनंद अब तक ये खिताब जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने अपने करियर में ये खिताब पांच बार जीता है।