Badminton: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पिछले महीने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले देश के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए कुल 50 लाख रुपये के पुरस्कार का ऐलान किया है।
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल पांच मेडल जीते थे, भारत को महिलाओं के इवेंट में पहली बार मेडल मिले।
मेन्स सिंगल्स एसएलथ्री कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले नितेश कुमार को 15 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। वहीं सिल्वर मेडलिस्ट सुहास यथिराज (मेन्स सिंगल्स एसएलफोर) और तुलसीमति मुरुगेसन (वुमेंस सिंगल्स एसयूफाइव) को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनीषा रामदास (वुमेंस सिंगल्स एसयूफाइव) और नित्या श्री सिवन (वुमेंस सिंगल्स एसएचसिक्स कैटेगरी) में से हर एक को साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे।
तुलसीमति, मनीषा और नित्या ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।