चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड की SIT करेगी जांच

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में बिगड़ते हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एहतियातन 6 दिनों के लिए कैंपस बंद करने का ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी में कथित ‘आपत्तिजनक वीडियो लीक’ विवाद को लेकर परिसर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ था. वहीं, इस मामले में2 वॉर्डन को किया गया सस्पेंड कर दिया गया जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में आरोपी छात्रा, उसका कथित बॉयफ्रेंड और एक अन्य शामिल है.

डीजीपी का बयान: पंजाब के डीजीपी ने कहा, ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में 3 गिरफ्तारियां की गईं है, जिनमें एक छात्रा और 2 अन्य हिमाचल से शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गये हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी. इसके लिए तीन सदस्यों की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की गई है. टीम में सभी सदस्य महिलाएं हैं. सीनियर आईपीएस ऑफिसर गुरप्रीत देव की निगरानी में यह टीम जांच करेगी.’आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया. प्रशासन के अवकाश की घोषणा के बाद छात्रों को अपने घरों के लिए निकलते देखा गया. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कथित एमएमएस कांड के बाद छात्रों ने जबर्दस्त हंगामा किया था. बाद में मामला तूल पकड़ लिया. इसके बाद राजनीति शुरू हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *