Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नव-नियुक्त पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, भ्रष्टाचार पर दिया बयान

Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाब के 710 नव-नियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, उन्होंने चंडीगढ़ के एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपे. इन 710 पटवारियों का चयन पहले ही पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा किया जा चुका है, लेकिन कुछ औपचारिक कार्यवाही बाकी होने के कारण इनको अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए थे।

बता दें कि 18 महीनों का अनिवार्य प्रशिक्षण में से 15 महीनों का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 741 अन्य पटवारियों को फील्ड में बतौर रेगुलर पटवारी तैनात किया जा रहा है।

सीएम भगवंत मान ने नवनियुक्त पटवारियों को संबोंधन करते हुए कहा की पुराने कानून और रिवाज तोड़ने होंगे और जब भी कोई शख्स भ्रष्टाचारी या गैर प्रभावित सिस्टम के खिलाफ और बदलने के लिए नारा लगाया है, तो वह लोग जो उस सिस्टम का फायदा उठाने वाले विरोध करते हैं।

Punjab:  Punjab: 

मान ने सीधा कहा की आपको बिना पैसे लिए नौकरी दी है, तो उम्मीद यह करते हैं की आप जब जाओगे फील्ड में तो आपके साइन खुशी भी लाते हैं और अगर गलत साइन हुए तो किसी की जान भी जा सकती है।

मान ने कहा की रिश्वत के कई नाम है जिसमें बचपन के समय स्कूल में दाखिले के समय द्युनेशन कहा जाता है कार की वेटिंग के लिए प्रीमियर कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पानी, सेवा, हमारे बार भी सोचो,अगले बुधवार आओ यह सब रिश्वत के नाम है। एसएसपी और डीसी जब लगाने थे तो हमने कहा की इन्हें लगाते हैं तो उन्हें उम्मीद भी नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *