Chandigarh: त्योहारों में बाजार को स्वच्छ रखने के लिए व्यापारियों की अनोखी पहल

Chandigarh: चंडीगढ़ के सबसे लोकप्रिय बाजारों में एक है, सेक्टर-22 का मार्केट। मार्केट एसोसिएशन ने खरीदारों के बीच ‘स्वच्छ भारत’ का संदेश फैलाने का अनोखा तरीका निकाला है। ग्राहकों को कूपन दिया जाता है और उन्हें साफ-सफाई के नारे लिखकर जमा करने को कहा जाता है।

बाजारों में, खास तौर पर त्योहारों के मौसम में बड़ी संख्या में खरीदारों बाजार पहुंचते हैं। इनकी वजह से ज्यादा गंदगी फैलती है। करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले नए सिरे से साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।

इस साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ 20वें नंबर पर खिसक गया। 2022 में ये 12वें नंबर पर था। नारे लिखने की वजह से लोगों के मन में सफाई का संदेश खुद घर कर जाता है।

मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण दुग्गल ने कहा कि “हम इसको एक नए तरीके से करेंगे, ताकि लोगों के एक अच्छा मैसेज मिल सके, तो हमने इसके ऊपर एक, जब आप नाम, एड्रेस भरेंगे तो उसके साथ एक कॉलम बना दिया कि उसमें स्वच्छता पर एक स्लोगन लिखना जरूरी है। उससे क्या होगा कि अगर कोई भी स्वच्छता पर स्लोगन लिख रहा है और लिखने के बाद वो कहीं भी कुछ गलत कर रहा होगा, कोई फेंक रहा होगा, डस्टबिन नहीं यूज कर रहा होगा तो उसको भी टोकेगा कि भाई नहीं आप स्वच्छता के ऊपर जाइये। इसको आप ठीक से यूज करिए या अपने घर में वो उसी टाइप से चलता है। तो हमारा ये मकसद था।”

Chandigarh:Chandigarh:

निवासियों का कहना है कि “मैसेज यही है कि अच्छा है ये, स्वच्छता पर ध्यान देना अच्छा है। जितना स्वच्छता पर ध्यान देंगे, उतनी बीमारियां कम होंगी और उतनी हमारी सेहत अच्छी होगी, उतना हमारा जीडीपी पर भी असर होगा, जीडीपी बढ़िया रहेगा। और वो उससे हम तरक्की करेंगे। उन्नति करेंगे। पर ये है कि ये स्वच्छता का सिर्फ स्लोगन तक ही सीमित नहीं चाहिए, वास्तव में होना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *