Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के विधेयक की गिनाई खामियां

Women Reservation Bill:  केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार का यह विधेयक महिलाओं के सम्मान की कल्पना करने वाला विधेयक है। लोकसभा में विधेयक पर बहस में ईरानी ने दावा किया कि जब 2010 में कांग्रेस द्वारा विधेयक लाया गया था, तो इसमें कहा गया था कि आरक्षण दस साल के लिए होगा। इसे मोदी सरकार ने 15 साल के लिए बनाया है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि “यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने तब (2010 में) कहा था कि तीसरे आम चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की जाएगी। कांग्रेस चाहती थी कि महिलाएं 10 साल तक कड़ी मेहनत करें और उसके बाद उनके अधिकार होंगे हटा दिया जाए। मैं प्रधानमंत्री और कानून मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ऐसा नहीं होने दिया.

इसके साथ ही बताया “यदि हम इस बिल को गरिमा की दृष्टि से देखें तो इस बिल के माध्यम से देवी लक्ष्मी ने संवैधानिक अवतार लिया है। मैं इस बिल के लिए सरकार और संसद को धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस का कहना है कि यह बिल यूपीए सरकार के कार्यकाल में राज्यसभा में पास हुआ था और इसे लोकसभा में पेश किया गया था.”

Women Reservation Bill:  Women Reservation Bill:  

उन्होंने कहा कि “यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने तब (2010 में) कहा था कि दो आम चुनावों के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की जाएगी। कांग्रेस चाहती थी कि महिलाएं 10 साल तक कड़ी मेहनत करें और उसके बाद उनके अधिकार होंगे ले जाया गया। मैं प्रधानमंत्री और कानून मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ऐसा नहीं होने दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *