Wayanad: चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उप-चुनाव 13 नवंबर को होगा, ये सीट कांग्रेस के राहुल गांधी ने खाली की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव में जीत हासिल की थी।
कांग्रेस पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो वायनाड उप-चुनाव में राहुल गांधी की बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाएगी।
चुनाव आयोग ने ये भी ऐलान किया की कि देश भर में 47 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 13 नवंबर को होंगे। वहीं उत्तराखंड में केदारनाथ और महाराष्ट्र में नांदेड़ में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “15 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। त्योहारों और कई दूसरी वजहों से एक विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों के लिए कार्यक्रम इस तरह से रहेगा। झारखंड में फेज वन के इलेक्शन के साथ सभी विधानसभा सीटों और केरल की एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। 13 नवंबर पोलिंग की तारीख होगी। एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए जिनमें से एक उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 12 को गजटेड हॉलीडे की वजह से 13 को टीमों की रवानगी होगी इसलिए 20 नवंबर को पोलिंग होगी। इसी तरह से महाराष्ट्र के लिए भी होगा।”