उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर करीब-करीब सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंची. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वर्चुअल रैली के जरिए देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेंगी. कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का वादा किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है.प्रियंका गांधी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून से मेरे परिवार का पुराना रिश्ता है. कई पीढ़ियों से हम इस प्रदेश में आ रहे हैं. हमने भी यहीं से पढ़ाई की है और मेरे बच्चे भी यहीं से पढ़े हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई रोकना हमारे हाथ में नहीं, लेकिन राहत देना हमारे हाथ में है. पांच सालों में उत्तराखंड में कुछ नहीं बदला, केवल बीजेपी ने 3 मुख्यमंत्री बदले.
कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें
उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करेंगे.
स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम.
5 लाख गरीब लोगों को हर साल 40 हज़ार रुपए देंगे.
पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री, अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री.
चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा.
500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर
पुलिस विभाग में भी 40% पद महिलाओं को दिए जायेंगे
आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा