Telangana: प्रधानमंत्री मोदी ने आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं कीं शुरू

Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया। निजामाबाद में सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने राज्य में रेल कनेक्टिविटी के बारे में बात की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज मनोहराबाद और सिद्दीपेट नई लाइन का भी उद्धाटन हुआ है। इससे व्यापार, कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। 2016 में मुझे इस परियोजना की नींव रखने का अवसर मिला था। आज ये काम भी पूरा हो गया। ”

नरेंद्र मोदी ने जनता को समबोधित करते हुए कहा कि “आज ही मनोहराबाद और सिद्दीपेट नई लाइन का भी उद्धाटन हुआ है। इससे व्यापार, कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। 2016 में मुझे इस परियोजना की नींव रखने का अवसर मिला था। आज ये काम भी पूरा हो गया। हमारे देश में लंबे समय तक हेल्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है। बीते नौ वर्षों में इस चुनौती को हल करने के लिए कई कदम उठाए। जैसे स्वास्थ सुविधाएं भी हो। अवेलेबल भी हो अफोर्डेबल भी हो।

Telangana: Telangana: 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार मेडिकल कॉलेजों में और एम्स की संख्या बढ़ा रही है। तेलंगाना के लोग एम्स के बीबीनगर में चल रहे भवन निर्माण का हमारा काम भी देख रहे हैं। जब अस्पताल बढ़े हैं तो साथ ही मरीजों का ध्यान रखने के लिए डॉक्टर और नर्स की संख्या भी बढ़ रही है। आज भारत में दुनिया की सबसे बड़ी सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत है। इसके कारण तेलंगाना में 70 से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाने की गारंटी मिली है। जन औषधि केंद्र पर गरीबों को मीडिल क्लास को 80 प्रतिशत की डिस्काउंट पर दवाई दी जा रही है। इससे परिवार हर महीने पैसे बचा पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *