Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की 148वीं जयंती मनाने के लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की अहम भूमिका की वजह से भारत एक हो पाया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता, कूटनीतिक और रणनैतिक क्षमता से भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित हो पाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने केवल एक भारत पर ही काम नहीं किया बल्कि भारत को चलाने के लिए सिविल सर्विसेज जैसे स्टील फ्रेम का भी निर्माण किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। केंद्र सरकार राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित और मजबूत करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है।

बता दे कि 1947 में आजादी मिलने के बाद स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने से सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Rajnath Singh:  Rajnath Singh:  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने जानबूझकर रियासतों का विलय करने या अलग रहने का निर्णय करने मौका दिया था। ऐसे में देश के गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो भूमिका निभाई उसके कारण भारत हमारा पूरा एक हो पाया। ये सरदार पटेल की दूरदर्शिता और उनकी कूटनीतिक और रणनैतिक क्षमता का ही परिणाम था कि भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित हो पाई। स्वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही है, मेरे साथियों उसके प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया और कुछ लोगों तक ही इसे सीमित रखा गया जबकि सरदार पटेल ने केवल एक भारत पर ही काम नहीं किया बल्कि भारत को चलाने के लिए सिविल सर्विसेज जैसे स्टील फ्रेम का भी निर्माण किसी ने यदि किया है तो सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है। पिछले लगभग 10 वर्षों में हम सरदार पटेल को वो सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं जिसेक वे हमेशा से सच्चे हकदार रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *