Punjab: पंजाब सरकार इस दिन जनता को आम आदमीं क्लिनिक की देगी सौग़ात, लाखों लोगों का होगा इलाज

Punjab: पंजाब सरकार की तरफ से 14 अगस्त को पंजाब की जनता को 76 आम आदमीं क्लिनिक की सौग़ात दी जायेगी।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ़ से पिछले साल 15 अगस्त को पंजाब में आम आदमीं क्लिनिक शुरुआत की थी। इसको लेकर आज चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह की तरफ़ से प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई, उनकी तरफ़ से जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक पंजाब में 403 गांव में और 180 शहर में आम आदमीं क्लिनिक खोले गये हैं।

इन आम आदमीं क्लिनिक में 44 लाख से अधिक लोगों ने इलाज करवाया है, अब14 अगस्त को धुरी के गाँव राजो माजरा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 76 आम आदमीं क्लिनिक की सौग़ात देंगे. पटियाला से पंजाब सरकार 14 अगस्त से विभिन्न बीमारियों के टेस्ट करने के लिये पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रही है, सबसे पहले लगभग एक लाख लोग जिनकी आयु 40 साल से अधिक है. उनके बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों के टेस्ट किये जायेंगें, जिससे शुरुआत में ही बीमारी का पता लगाया जा सके।

Punjab:  Punjab

वहीं केन्द्र सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन फंड केन्द्र सरकार ने जो रोके थे वो अभी तक जारी नहीं किया है, पंजाब की इन स्वास्थ्य सेवाओं मे पंजाब सरकार अपने फंड का इस्तेमाल करेगी. केन्द्र सरकार से आग्रह है कि वो नेशनल हेल्थ मिशन का पंजाब सरकार का जारी करें, केन्द्र सरकार की तरफ़ से हमें जो दवाइयाँ उपलब्ध करवायी जाती है उसकी संख्या भी लगातार कम की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *