Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा सीट से पर्चा करेंगी दाखिल

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी, इस मौके पर पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे। वायनाड से निर्वाचित होने पर प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनेंगी। वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं। उसके बाद से वो पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं।

लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी।

वायनाड की लोकसभा और 47 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *