Politics: हमारी सरकार में महंगाई पांच फीसदी से नीचे-अमित शाह

Politics:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने महंगाई को पांच फीसदी से नीचे रखा, जबकि यूपीए सरकार के दौरान महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई थी।अमित शाह ने मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम के सालाना निवेश शिखर सम्मेलन एनएक्सटी10 में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक थी, महंगाई ज्यादा थी और राजकोषीय घाटा कंट्रोल से बाहर था, आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अपने 10 साल के कार्यकाल और अगले 25 साल के रोडमैप के साथ चुनाव में उतर रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “2004 से 2014 की एवरेज महंगाई 8.2 थी, 2010,11 और 13 में वो डबल डिजिट पर थी और क्या है? मैं आज बताना चाहता हूं मित्रों कि आज हम पांच फीसदी से नीचे लगातार मेनटेन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बैंको को सुधारा, हमने फॉरेक्स मिसमैनेजमेंट को सुधारा और इसके बाद एक अलग प्रकार की राजनीति की शुरुआत हुई।”

उन्होंने कहा कि “2047 को भारत पूर्ण विकसित देश होगा, भारत आत्मनिर्भर देश होगा और भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में शुमार होगा। इस लक्ष्य को हम जरूर सिद्ध करेंगे उसका मुझे विश्वास है। इसका रोडमैप भी तैयार किया है। हमारे पास 10 साल का परफॉर्मेंस है और 25 साल का रोडमैप भी हमारे पास है। ये दोनों लेकर हम इस चुनाव में बहुत उत्साह के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *