Politics: हिमाचल प्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल पर बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जैसी राजनैतिक उथल-पुथल मच रही है उससे साफ है कि लोगों का कांग्रेस पर से भरोसा उठ गया है और कांग्रेस केवल अपने राजनैतिक फायदा देख रही है, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर है और वे जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर बीजेपी की जीत के एक दिन बाद जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की, 68 सदस्यों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं जबकि बीजेपी के 25 विधायक हैं, तीन सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि “यह सब स्वार्थ की पूर्ति के लिए लगे हुए हैं क्योंकि इनके राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद पांच हजार करोड़ की जमानत पर छूटे हुए हैं। ये ऐसे सब भ्रष्टाचार और अव्यवहार करने वाले लोग हैं। मुझे लगता है कि उसी का सब परिणाम है कि देश के अंदर विश्वसनीयता इनकी खत्म हुई है, गांधी परिवार की। मुझे लगता है कि अब ये नहीं चलने वाला और लगता है कि गांधी जी ने जो सपना देखा था कांग्रेस को खत्म करने का राहुल गांधी मिलकर उस काम को पूरा कर रहे है।”