Politics: मुख्तार अब्बास नकवी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

Politics: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस वो जगह है जहां सभी भ्रष्ट लोग इकट्ठा होते हैं, नकवी ने 351 करोड़ रुपये के घोटाले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कथित संलिप्तता पर प्रतिक्रिया दी।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों का जमावड़ा है। नागरवाला मामले से लेकर इस आदमी (धीरज साहू) के घोटाले तक, नकदी का पहाड़ सामने आ रहा है। इसके पीछे जो लोग हैं उनके नाम भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के सभी भ्रष्ट लोगों का असली चेहरा सामने आ रहा है।

छह दिसंबर को आयकर विभाग ने झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज प्रसाद साहू के स्वामित्व वाली ओडिशा में बनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (कंपनी) में छापा मारा था। विभाग ने साहू के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि तलाशी के दौरान बरामद नकदी की कीमत अब 350 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी, घोटालों का गुरु घंटालों का घंटाघर है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि गुरु घंटालों का घंटाघर है नागरवाला से लेकर के ये जो सज्जन है जिनका कि एक के बाद एक खजाना निकल रहा है, पहाड़ निकल रहा है तो इस पहाड़ के पीछे कौन महापुरूष? कौन महान लोग हैं ? वो भी खुलासा हो रहा है, तो इसलिए गुरु घंटालों का जो है एक के बाद एक चेहरा बेनकाब हो रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *