Politics: ‘पनौती’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस जारी हुआ है.
चुनाव आयोग (ईसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ”पनौती”, ”जेबकतरे” और कर्जमाफी वाली टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
इसके साथ ही उनसे शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा।
बता दे कि बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना “अशोभनीय” है।
राहुल गांधी ने चुनावी राज्य राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था।