Politics: छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह, कहा- सीएम बघेल राज्य को बना रहे एटीएम

Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों से राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर “दिवाली” मनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ तीन दिवाली मनाएगा। एक दीवाली त्योहार पर बनेगी, दूसरी बीजेपी की जीत पर और तीसरी राम मंदिर के पूरा होने पर।

जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि बीजेपी सरकार बनने पर पूरे राज्य से नक्सली खतरे का सफाया कर देगी। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में शाह की ये दूसरी यात्रा है। बता दें कि राज्य में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा,

अमित शाह ने कहा कि “हमारे छतीसगढ़ में तीन दिवाली बनानी है, पहली दिवाली तो दिवाली के त्योहार के लिए बनेगी, दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब बनेगा और तीसरी दिवाली राम जन्म भूमि पर अयोध्या में जनवरी में प्रभु राम का मदिंर होगा, तब भी राम के ननिहाल में दिवाली बनेगी। मुझे बताओ बस्तर क्षेत्र एक जमाने में घनघोर नक्सली माना जाता था। आज भी कुछ छतीसगढ़ में समस्याएं हैं, मैं आपको कहने आया हूं एक बार फिर से कमल फूल की सरकार ला दो, पूरे छतीसगढ़ को नक्सली मुक्त कर देगे और भूपेश बाबू आपने किया क्या शराब बेचने की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया।

Politics:  Politics: 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ट्रांसपोर्टसन में पांच सौ चालीस करोड़ का घोटाला किया गरीबो के अनाज के अंदर पांच हजार करोड़ का घोटाला किया। मैंने तो बहुत घोटाला सुने है भाई मगर गाय के गोबर में 13 सौ करोड़ खा जाए ऐसा आदमी मैंने आज तक नहीं देखा भाईओं और बहनों, बघेल सरकार ने वादाखलाफी की, बघेल सरकार ने एक बात का काम किया है कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनकर गरीब आदिवासियों का पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार पहुंचाने का काम किया है और ये बताओं आदिवासी युवाओं के माता के बच्चियों के पैसे जो दिल्ली पहुंचाए, भष्टाचार करके उस सरकार को वोट दे सकते हैं क्या?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *